कारसेवकों के खून से अयोध्या को रंगने वाले सनातन की बात क्या करेंगे। अयोध्या में कारसेवकों परगोलियां बरसाने वाले अभी तक अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने जाने की स्थिति में नहीं हैं। बृहस्पतिवार को जिले में निरीक्षण पर आए प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान विभाग मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह बात पत्रकारों से बातचीत में कही।

राजकीय कृषि फार्म का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सपा मुखिया अखिलेश यादव के शंकराचार्य पर जानबूझकर हमला किए जाने और भाजपा सनातन को खत्म करना चाहती पर कहा कि अयोध्या के भीतर उन्होंने तो गोलियां चलवाईं। कारसेवकों के खून से अयोध्या को रंग दिया, जो अभी तक दर्शन करने जाने की स्थिति में नहीं है। वह सनातन की बात क्या करेंगे। अखिलेश यादव के चोखा-बांटी खाने से जुड़े बयान पर कृषि मंत्री ने कहा कि देखिए अखिलेश जी जो बायन देते हैं, वह सिर्फ बयान होता है। एक बार झेल चुके हैं। कहा कि बयानों के आधार पर अपनी पार्टी चलाने की कोशिश करते हैं। आज की जनता जागरुक हो गई है और इस तरीके के अखिलेश यादव के बयानों को नोटिस नहीं लेती है। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन साथ रहे।

प्रदेश दलहन और तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ा है

कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रबी फसलों के प्रदर्शन को देखा और विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार से पहले 12 लाख मीट्रिक टन तिलहन उत्पादन होता था। सरकार ने किसानों को उन्नत तकनीक और अनुदान पर बीज देकर इसे 33 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाया है। ऐसे ही दलहन के 27 लाख मीट्रिक टन उत्पादन को बढ़ाकर 35 लाख मीट्रिक टन लाया गया है। किसानों को रबी फसलों में 11.50 लाख क्विंटल 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों में वितरित कराए गए हैं। सरकार ने चना, मसूर और मटर के उत्पादन को बढ़ावा दिया है। किसानों को उन्नतशील बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं। रासायनिक खादों का आयात किया जाता है। किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। निरीक्षण के समय अपर निदेशक उर्रवक डॉ. आशुतोष मिश्रा, अपर निदेशक डॉ. अनिल कुमार पाठक, मंडलीय संयुक्त निदेशक डॉ. अजय कृष्ण, उप निदेशक सतीश पांडेय, डीएओ डॉ. सतीश चंद्र पाठक समेत अधिकारी साथ रहे।

भरावन क्षेत्र के कासिमाबाद कृषि फार्म और कृषि विज्ञान केंद्र का कृषि मंत्री ने निरीक्षण किया। फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों से संवाद किया। कहा कि सरकार किसानों के लिए योजनाएं चला रही है, लाभ उठाएं। कृषि मंत्री ने पौधरोपण किया। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. पंकज नौटियाल, वैज्ञानिक डाॅ. अंजलि साहू, डॉ. त्रिलोकी सिंह, डॉ. टीएन राय, डॉ. मोहित सिंह, थंगा अनसूया मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *