मोबाइल चोरों के एक संगठित गिरोह का पुलिस ने नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने पर्दाफाश किया। मोबाइल चोर को ट्रेस कर वह उसके ठिकाने पर पहुंची। इस मामले में भेलूपुर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मुंबई के घाटकोपर निवासी अंकिता गुप्ता, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, बनारस भ्रमण पर आई थीं। सोमवार शाम अस्सी घाट की भीड़ में एक उचक्का उनका दो लाख रुपये का आईफोन छीनकर भाग निकला।
घटना के तुरंत बाद अंकिता ने भेलूपुर थाने को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन सक्रियता नहीं दिखाई। ऐसे में अंकिता ने मुंबई में अपने सहयोगियों की मदद ली। वहां से जानकारी मिली कि मोबाइल का लोकेशन चांदपुर में एक ही जगह पर एक मकान के पास शो कर रहा है। ऐसे में अंकिता देर रात पुलिस के साथ लोकेशन वाले स्थान पर पहुंची।
इसे भी पढ़ें; New Year 2026: काशी में महाकुंभ जैसी व्यवस्था, मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन, 500 पुलिसकर्मी तैनात
अंकिता का आरोप है कि पुलिस महज औपचारिकता निभाकर लौट गई। मंगलवार को फिर वह उक्त मकान के पास पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की तो पता चला कि यहां किराये पर कोई रहता है। ऐसे में उसका कमरा खुलवाया तो 12 से 15 मोबाइल मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई। फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है। थाना प्रभारी भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया गया है। किरायेदार के बारे में मकान मालिक से पूछताछ की गई है।
