आगरा के थाना न्यू आगरा के चार खंभा, ओम नगर में 24 जनवरी को साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र के युवक पर दिनदहाड़े लाठी-डंडों से हमला और फायरिंग के आरोपी अजीत शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस भागे हुए साथियों की तलाश कर रही है।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि चार खंभा निवासी राहुल कश्यप ने पुलिस से 24 जनवरी दोपहर जानलेवा हमले की शिकायत की थी। पुलिस को मौके से कारतूस के खाली खोखे बरामद हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर ओमनगर के अजीत शर्मा, साथी तन्नू, सौरभ और बिन्नी के अलावा 10 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
जांच में आरोपी अजीत केे वर्ष 2013 में हत्या के आरोप में 15 वर्ष की सजा काटने के बाद रिहा हाेने की भी जानकारी मिली थी। बुधवार को नगला बूढ़ी के पास से आरोपी अजीत को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर वन विभाग कार्यालय के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ घटना में आकाश, मोहित, पवन, विक्की और चुन्नू भी शामिल थे। अन्य साथियों को तन्नू बुलाकर लाया था। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
