यूपी के चित्रकूट के कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के बेटे आयुष के अपहरण और गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शातिर अपराधी कल्लू उर्फ साहबे आलम, प्रयागराज के घूरपुर थाने में हत्या समेत कई संगीन मामलों में वांछित था। 

वह हर चुनाव और त्योहारों में पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए बरगढ़ को अपना नया ठिकाना बना चुका था और इरफान के साथ रहकर उसकी दुकान में बक्सा बनाने का काम करता था। पोस्टमार्टम के लिए कल्लू के पिता मकसूद का आना स्वाभाविक था लेकिन मीडिया के सवालों से उनका बचना कई सवाल खड़े कर रहा है। 

 




Trending Videos

Businessman son kidnapped and murder In Chitrakoot Kallu used to change his name To evade police

हत्या के आरोपी कल्लू का फाइल फोटो
– फोटो : परिजन


हर बार नए नाम के साथ घटना को अंजाम देता था कल्लू

कल्लू पुलिस को चकमा देने के लिए हर बार नए नाम के साथ घटना को अंजाम देता था यह बात पुलिस की छानबीन में सामने आई है। कल्लू उर्फ साहबे अमन उर्फ छोटका के खिलाफ घूरपुर थाने में पहला बार प्राथमिकी वर्ष 2019 में मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने में दर्ज गई थी।

 


Businessman son kidnapped and murder In Chitrakoot Kallu used to change his name To evade police

कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इसके बाद इसी मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज हुई थी। वर्ष 2020 में घूरपुर थाने में बेटू उर्फ साहबे इमाम के नाम से हत्या, छेड़खानी, बलवा और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके चलते वह जेल भी गया था। इसके अलावा, साहबे आलम के नाम से भी एक प्राथमिकी दर्ज है। इससे पहले पीलीभीत जिले के सदर कोतवाली में वर्ष 2017 में साहबेज के नाम से एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

 


Businessman son kidnapped and murder In Chitrakoot Kallu used to change his name To evade police

कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या के बाद मौके पर भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इरफान ने किया कल्लू के नाम का इस्तेमाल

इन गंभीर अपराधों के कारण ही उसके पिता मकसूद ने उसे इरफान के पास काम के लिए भेजा था लेकिन वहां भी उसने एक किशोर का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। यहां पर उसने कल्लू के नाम का इस्तेमाल किया।

 


Businessman son kidnapped and murder In Chitrakoot Kallu used to change his name To evade police

कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या के बाद मौके पर पुलिस बल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कल्लू का हुआ पोस्टमार्टम, पिता ने जवाब देने से किया इन्कार

बरगढ़ के कपड़ा कारोबारी अशोक केसरवानी के बेटे आयुष के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आरोपी शातिर अपराधी कल्लू का शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान कल्लू के पिता मकसूद एक अन्य व्यक्ति के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। हालांकि, मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी और कोई भी जवाब देने से साफ इन्कार कर दिया।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें