आगरा–जयपुर हाईवे पर थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के पथौली नहर पुल के नीचे नोएडा से चेन्नई जा रहे सैमसंग कंपनी के फ्रिज से भरे एक कंटेनर में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। हादसे में करीब 10 से 11 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना दोपहर एक बजे की है।
मथुरा जनपद के थाना बलदेव क्षेत्र के गांव कचनऊ निवासी चालक दीपक शर्मा पुत्र सुरेश चंद शर्मा के अनुसार कंटेनर में कुल 118 फ्रिज लदे हुए थे। पथौली पुल के पास अचानक कंटेनर का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से जा टकराया।
तारों की चपेट में आने से कंटेनर में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक 80 से 85 फ्रिज पूरी तरह जल चुके थे, जबकि शेष फ्रिज आग और गर्मी के कारण क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं, चौकी इंचार्ज बिचपुरी मोहित मलिक ने बताया कि वाहन को बचाने के प्रयास में कंटेनर विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और चालक पूरी तरह सुरक्षित है।
