कोहरे और ठंड के मौसम में सड़क हादसों को रोकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देशभर में एक विशेष अभियान शुरू किया है।
इसके तहत टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर आने वाले गोवंश व अन्य पशुओं के सींग पर निशुल्क रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे। यह टेप हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही दूर से चमकने लगते हैं, जिससे कम दृश्यता की स्थिति में भी वाहन और पशु आसानी से नजर आ सकेंगे।
ये भी पढ़ें – यूपी भाजपा के 17वें अध्यक्ष पंकज चौधरी ने संभाला कार्यभार, मिठाई खिलाकर मुख्यालय पर हुआ स्वागत
ये भी पढ़ें – सीएम योगी बोले- यूपी के नए कैप्टन हैं पंकज चौधरी, दो-तिहाई बहुमत से 2027 में बनेगी सरकार
एनएचएआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय से मुख्य महाप्रबंधक (टोल) अब्दुल बासित द्वारा जारी पत्र में सभी टोल प्लाजा ऑपरेटरों को इस अभियान को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
पत्र में कहा गया है कि कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे विशेषकर टोल प्लाजा क्षेत्रों में पीछे से टक्कर लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे स्थानों पर वाहन धीमी गति से चलते हैं, जबकि पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। यह अभियान न्यूनतम दो से तीन सप्ताह तक चलेगा।
