हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर इलाके के गांव रेते वाली मढैया में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से भटक कर आए एक तेंदुए ने गांव के पास खेतों में नीलगाय पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसी दौरान खेतों की ओर जा रहे अनुज पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल किसान को परिजनों द्वारा उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ देर रात गांव के आसपास काफी देर तक घूमता रहा, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। हमले की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि 12 घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची।
