इलाहाबाद हाईकोर्ट से कुंडा विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह को बड़ी राहत मिली है। बहन की ओर से दर्ज कराए गए आपराधिक मुकदमे की कार्रवाई पर कोर्ट ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया और उनकी साली साध्वी सिंह को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साध्वी सिंह ने बहन भानवी के खिलाफ मानिहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके खिलाफ भानवी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
भानवी के वकील की दलील
हाईकोर्ट के जस्टिस सौरभ लावनिया की बेंच ने यह आदेश भानवी की ओर से दाखिल की गई सीआरपीसी की धारा 482 के तहत याचिका पर पारित किया। इस याचिका में उन्होंने लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में लंबित आपराधिक कार्यवाही को चुनौती दी थी। यह मामला साध्वी सिंह ने चार सितंबर 2023 को हजरतगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था था। जिसमें उन्होंने मानहानि का आरोप लगाया था। पुलिस ने बाद में चार्जशीट दाखिल की, जिसके बाद सीजेएम ने संज्ञान लेते हुए भानवी को समन जारी किया। भानवी के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि आरोपित अपराध की प्रकृति को देखते हुए केवल मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत का मामला बनता है और एफआईआर दर्ज करना एवं जांच करना गलत था। अदालत को यह भी बताया गया कि याचिकाकर्ता और शिकायतकर्ता दोनों बहनें हैं।
