UP Vidhanmandal session: UP government presents supplementary budget.

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में प्रदेश में डेंगू की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों पर कहा कि सरकार डेंगू सहित अन्य संक्रमित बीमारियों की रोकथाम के लिए  सभी जरूरी इंतजाम कर रही है। सरकार द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए काम किए जा रहे हैं। जलजनित या विषाणु जनित रोगों के निवारण के लिए प्रतिवर्ष तीन माह डोर टू डोर अभियान चलाया जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग बीमारियां देखने को मिलती है। बरेली और बदायूं में मलेरिया, बिहार से लगे इलाकों मे कालाजार जैसी बीमारियों का प्रकोप देखने को मिलता है। सरकार द्वारा इनके रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाते हैं। आज ब्लड सेपरेटर यूनिट द्वारा ब्लड चढ़ाया जाता है और हम प्लेटलेट्स की अतिरिक्त आपूर्ति भी करते हैं। सरकार द्वारा डेंगू सहित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के प्राइवेट अस्पतालों को बढ़ावा देने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना से लाखों लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

बिजली के मुद्दे पर डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश में तकरार

सदन की कार्रवाई में सवाल जवाब के दौरान बिजली के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव में बहस हो गई। अखिलेश के सवाल पर उप मुख्यमंत्री बोले, यूपी में अब 24 घंटे बिजली आती है जिस पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को बिजली की चिंता कब से होने लगी। इस दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में अब तक एक भी पावर हाउस नहीं खोला है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से कहा कि जब डेंगू की बात आएगी तो आपसे सवाल करेंगे आपको बिजली की चिंता नहीं होनी चाहिए।

अनुपूरक बजट को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा…विभिन्न कार्य योजनाओं को हम पूरा करेंगे…।

28,760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया

विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 का अनुपूरक बजट पेश किया। 28,760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए और 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए हैं। नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।

इधर होते तो लॉलीपॉप मिल जाता…

सदन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हुआ तो नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सपा सदस्य ओमप्रकाश सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपको मंत्री पद से हटे हुए काफी दिन हो गये हैं, आप भूल गए होंगे। इसलिए हमने संज्ञान में लाने के लिए लॉलीपॉप दिया था इधर की तरफ होते तो लॉलीपॉप मिल भी जाता। वहां पर कुछ नहीं मिलना है। इस पर ओम प्रकाश सिंह बोले कि नेता सदन ने मजाक में लॉलीपॉप देने की बात कही। जिनको आपने स्वास्थ्य विभाग दिया है, वह वास्तव में लॉलीपॉप ही है। जैसे सुंदर गाय, जो न दूध देती है और ना ही बछड़ा देती है। मैं तो किसान का बेटा हूं।

बबूल के मुद्दे पर सपा और ऊर्जा मंत्री के बीच चले व्यंग बाण

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विधानसभा में कहा कि सपा सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में जो बबूल लगाया था, उसे ही भाजपा सरकार साफ कर जनता को निर्धाब बिजली आपूर्ति करने में जुटी है। ऊर्जा मंत्री की ओर से बबूल के नाम से तंज कसने के बाद सपा और ऊर्जा मंत्री के बीच व्यंग बाण चले।

सपा विधायक अभय सिंह ने बिजली की मीटर रीडिंग गलत होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी एक जगह बैठकर मनमानी से फीडिंग करते हैं। इससे किसान काफी परेशान हैं। बिजली के उपभोग से ज्यादा बिल जमा कराने में असमर्थ रहते हैं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाता है। उन्होंने ऐसे मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह समस्या गंभीर है, सरकार के संज्ञान में ऐसी शिकायतें आई है। उसके बाद करीब 2508 मीटर रीडर की सेवाएं समाप्त की है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब सेल्फ बिलिंग की व्यवस्था भी लागू की है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय जो बबूल बोया गया था, उसे ही भाजपा सरकार काट कर रही है।

आप तो बड़े संघर्ष के बाद मंत्री बने हैं

अखिलेश यादव ने ऊर्जा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो बड़े संघर्ष के बाद मंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि आप नए हैं इसलिए आपको झटका नहीं देते हैं, इसलिए बबूल की बात नहीं करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में एक भी विद्युत उत्पादन इकाई शुरू हुई है तो बताइये।

ये आवाज दबाने का तरीका है

नेता प्रतिपक्ष जब बोलेने के लिए खड़े हुए तो उनकी टेबल पर लगा माइक बंद हो गया। अखिलेश यादव ने कहा कि यह भी आवाज बंद करने का एक तरीका है।

महाना ही नहीं महान भी हैं आप

सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष महाना ही नहीं महान भी हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उम्मीद है कि मंत्री जी झूठ नहीं बोलते हैं। लेकिन सड़क नहीं बनवा रहे हैं। इससे सदन में हंसी का ठहाका गूंज उठा।

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *