
लड्डू गोपाल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दतिया। ग्राम पडरी निवासी एक महिला लड्डू गोपाल के विग्रह को लेकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंची और डॉक्टर से विग्रह (प्रतिमा) का इलाज करने का आग्रह किया। यह देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गया। डॉक्टर ने भी महिला को संतुष्ट करने के लिए लड्डू गोपाल का इलाज किया और महिला को विश्वास दिलाया कि उनके भगवान अब बिल्कुल ठीक हैं।