
गर्मी ले रही जान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर और आसपास के जिलों में तेज धूप और भीषण गर्मी का कहर जारी है। अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक रहा। रविवार को लू और बुखार से कुल 30 लोगों की जान चली गई। इनमें रोडवेज बस का एक चालक भी शामिल है। फर्रुखाबाद व कन्नौज में गंगा स्नान को आईं दो महिला श्रद्धालुओं की भी मौत हो गई। महोबा में लू व बुखार से किसान समेत सात तो हमीरपुर में तीन लोगों की मौत हो गई।
रविवार को जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में मरीजों की भीड़ रही। जालौन में लू लगने से बुजुर्ग समेत दो लोगों ने दम तोड़ दिया। फतेहपुर में लू और बुखार से तीन लोगों की जान चली गई। इसी प्रकार बांदा में तीन और चित्रकूट में आठ लोगों की मौत हुई। औरैया में लू लगने से ट्रक ड्राइवर की मौत की आशंका है। कन्नौज जिला अस्पताल में रोडवेज बस चालक विजय सिंह की मौत हो गई।