UP: 50 lakh cash stolen from retired captain's house, sons stole the money

सेवानिवृत्त कैप्टन के घर चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास मोहल्ले में मंगलवार सुबह सेवानिवृत्त कैप्टन के घर से 50 लाख की चोरी का शाम को कोतवाली पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। चोरी की साजिश कैप्टन की पत्नी व पुत्रों ने मिलकर रची थी। मर्चेंट नेवी में कार्यरत छोटे बेटे ने जमीन के बैनामे की रकम में साढ़े 32 लाख और बड़े ने 10 लाख का गोलमाल किया था। अब मामला समझौते की ओर है।

सेवानिवृत्त कैप्टन और पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष हरिशंकर सिंह चौहान ने सुबह घर की तीसरी मंजिल स्थित स्टोर का ताला तोड़कर बक्से से 50 लाख की नकदी भरा बैग चोरी होने की पुलिस को खबर दी थी। खबर से पुलिस की हवाइयां उड़ गई। कैप्टन मूलरूप से हुसैनगंज थाने के सहिमापुर निवासी हैं। एक साल पहले बेरागढ़ीवा स्थित मवेशी मंडी के पास स्थित जमीन 90 लाख रुपये में बेची थी। उन्होंने 63 लाख रुपये का सीओ सिटी कार्यालय के पास मकान खरीदना तय किया था। मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपये एक साल से घर में रखे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *