
दलदल। सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
खेकड़ा के पट्टी मुंडाला की सेवानिवृत्त शिक्षिका बेनी देवी (74) काठा गांव में यमुना नदी किनारे हो रही दलदल में धंस गईं। आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने उनको किसी तरह बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर जाने लगे, मगर रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने परिवार वालों को फोटो दिखाकर मृतका की पहचान कराई।
