{“_id”:”681c0194b7817b82d20d354e”,”slug”:”up-a-tree-fell-on-a-moving-bolero-due-to-a-storm-in-sultanpur-two-including-the-driver-died-on-the-spot-jcb-2025-05-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: सुल्तानपुर में आंधी से चलती बोलेरो पर गिरा पेड़, चालक समेत दो की मौके पर मौत, बुलानी पड़ी जेसीबी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला संवाद, सुल्तानपुर
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 08 May 2025 06:28 AM IST
Road accident in Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर जिले में बुधवार को आधी रात के बाद आई आंधी की वजह से चलती गाड़ी पर एक पेड़ गिर गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
सुल्तानपुर में सड़क हादसे में दो की मौत। – फोटो : अमर उजाला।
Trending Videos
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर जिले में बुधवार रात करीब 12 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज हवाएं चलने लगीं और हल्की बारिश शुरू हो गई। मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही बोलेरो (UP 44 A 4131) पर लखनऊ-बलिया स्टेट हाइवे पर तेज हवा के झोंके से एक पाकड़ का पेड़ गिर पड़ा। यह पेड़ इस चलती गाड़ी पर गिरा। पेड़ गिरने से गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Trending Videos
पेड़ का बड़ा हिस्सा अगली सीट पर आया। हादसे में बोलेरो चालक जितेंद्र वर्मा (42) निवासी रामपुर (भोजापुर) थाना मोतिगरपुर और कोतवाली जयसिंहपुर के बरौंसा निवासी ओम प्रकाश वर्मा (45) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटा दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।