{“_id”:”68863d98670d267ce70193ee”,”slug”:”up-aap-on-the-issue-of-school-merger-protested-by-saving-conch-shells-in-front-of-schools-will-go-to-suprem-2025-07-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: स्कूलों के विलय के मामले पर आप सड़क पर, स्कूलों के सामने शंख बचाकर किया विरोध; जाएंगे सुप्रीम कोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Primary schools in UP: यूपी में प्राथमिक स्कूलों के विलय के मामले में आम आदमी पार्टी ने बंद हो रहे स्कूलों के सामने शंख बजाकर विरोध किया।
आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रदेश में कम नामांकन वाले विलय (पेयरिंग) किए गए स्कूलों को वापस खुलवाने, स्कूलों को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) अभियान चला रही है। पार्टी ने रविवार को पूरे प्रदेश में विलय किए गए स्कूलों के सामने शंख और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया।
Trending Videos
पार्टी के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश भर में अपना विरोध दर्ज कराया और आगे भी अभियान जारी रखने की घोषणा की। राजधानी व कुछ अन्य जिलों में इसे लेकर कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। वहीं हापुड़ के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व अभिभावकों के साथ खुद प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने विरोध किया।