Up Accident News Car and bus collide on Agra-Lucknow Expressway in etawah

Up Accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दो माह बाद भाई की शादी है। उसकी तैयारियों को लेकर ही फोन पर बात करते हुए मैं दिल्ली जा रहा था कि इस बीच धमाके के साथ अचानक नीचे गिर पड़ा। यह बात आंखों में आंसू भरे नेपाल निवासी कविलाल ने सैफई में आयुर्विज्ञान विवि में कही।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। दो माह बाद छोटे भाई की शादी है। उसकी तैयारियों को देखने के लिए ही गांव गए थे। दो माह नौकरी करके मालिक से कुछ रुपये लेकर भाई की धूमधाम से शादी करनी है। इसके लिए शनिवार रात रायबरेली से दिल्ली के बस पकड़ी थी।

लगभग साढ़े 12 बजे भाई से फोन पर शादी की तैयारियों को लेकर ही बात हो रही थी कि अचानक बस में धमाका हुआ और मैं नीचे गिर पड़ा। जब तक कुछ समझ पाता तो कुछ लोगों के नीचे दब चुका था। आंख खुली तो बेसुध हालत में खुद को आयुर्विज्ञान अस्पताल में पाया। बताया कि उनका मोबाइल, बैग, रुपये सभी बस में छूट गए। अब दिल्ली तक कैसे जाएंगे इसकी भी चिंता सता रही है।

गाजियाबाद के ट्रैवल्स के नाम है बस, नागालैंड से कराया है पंजीकरण

शनिवार रात हादसे का शिकार हुई एसी स्लीपर बस नागालैंड से पंजीकृत है। जबकि इस बस के मालिक गाजियाबाद के पते पर एक ट्रैवर्ल्स एजेंसी के नाम से है। यूपी के सख्त नियमों से बचने के लिए संचालक अन्य प्रदेशों में पंजीकरण कराकर तमाम तरह के खेल करते हैं। हादसे का शिकार हुई बस 48 सीटर होने के बावजूद उसमें 60 यात्री भरे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *