{“_id”:”66fca20befa5a8599501e736″,”slug”:”up-ajay-rai-reached-sp-mla-baig-s-house-amid-by-elections-sp-has-indicated-not-to-form-alliance-2024-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: उपचुनावों के बीच सपा विधायक बेग के घर पहुंचे अजय राय, सपा ने दिए हैं गठबंधन न करने के संकेत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UP by-election: यूपी के उपचुनावों में सपा सभी दस सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार ने भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की।

विधायक के घर पहुंचे अजय राय।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
विधानसभा उपचुनाव में सपा के सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने के संकेत देते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और सपा विधायक के साथ ज्यादती होने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है। क्योंकि जेल में बंद जाहिद बेग के घर पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचा है। जाहिद बेग के खिलाफ नौकरानी के आत्महत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। इसी बीच जमीन पर कब्जा करने के मामले में दूसरी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। जाहिद बेग और उनके बेटे जेल में हैं।
अजय राय ने जाहिद बेग के भदोही स्थित आवास पर उनके चाचा जैनुल आबदीन बेग, बड़े भाई वामिक बेग, छोटे भाई साजिद बेग व भतीजे राशिद मिंटू बेग आदि से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। यहां निकलने के बाद अजय राय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है। विधायक जाहिद बेग के पिता यूसुफ बेग यहां से सांसद रहे हैं। जाहिद बेग दो बार के विधायक हैं। उनके आचरण व व्यवहार से भदोही पूरी तरह से वाकिफ है। उनके खिलाफ होने वाली हर कार्रवाई पूरी तरह से बदले की प्रवृत्ति है। कांग्रेस पार्टी न्याय के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष के कदम के निकाले जा रहे सियासी मायने
अजय राय के इस कदम के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने उपचुनाव में पांच सीटों पर दावा किया है। इसमें भदोही से सटी मझवां विधानसभा सीट भी है। सपा की ओर से कांग्रेस को सीटें नहीं देने के संकेत भी दिए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष का सपा विधायक के घर जाना सियासी तौर पर अहम है। क्योंकि 29 सितंबर से कांग्रेस ने उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन भी शुरू कर दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि गठबंधन में सीटें नहीं मिली तो कांग्रेस सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है।