UP: Ajay Rai said, the government is protecting the main accused of Jhansi Medical College fire incident, dema

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
– फोटो : एएनआई

विस्तार


झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में 10 बच्चों की तुरंत और आठ की इलाज के दौरान मौत होने के बाद भी सरकार न सिर्फ चुप है बल्कि मुख्य आरोपी को बचा रही है। यह आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाया है। उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना के बाद यह साफ हो गया है कि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा मानकों के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया गया। वहां किस कदर भ्रष्टाचार था।

अजय राय ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता इसी से समझी जा सकती है कि इस दुखद अग्निकांड के मुख्य आरोपी झांसी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर जो कि सत्ता के करीबी हैं, उन्हें सरकार द्वारा बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावे के लिए कुछ छोटे कर्मचारियों को निलंबित कर अपना पल्ला झाड़ लेना चाहती है। 

नरेन्द्र सिंह सेंगर को तत्काल बर्खास्त किया जाए व उनकी गिरफ्तारी की जाए। छोटे-छोटे अपराधों में घरों पर बुल्डोजर चलवा देने वाली व निर्दोषों को जेल भेजने वाली प्रदेश सरकार पता नहीं किस कारण से झांसी अग्निकांड के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। वह खुद घटना स्थल पर गये थे। सरकार इस दुखद घटना की लीपापोती कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *