UP: Akhilesh said- Showing the trailer of trillion, don't know where did they take the millions

अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सिकंदरा के औड़ेरी में कहा कि भाजपा सरकार अब तक की सबसे बेईमान सरकार है। लोगों को ट्रिलियन वाला ट्रेलर दिखाकर खुद मिलियन कहां ले गए, कुछ पता नहीं। आरोप लगाया कि मां गंगा को साफ करने वाले लोग बजट ही साफ कर गए। महाकुंभ में ऐसी अव्यवस्था रही कि लोगों की जान चली गई। पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह की भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।

Trending Videos

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब भाजपाई भी जान गए कि उनकी पार्टी उनकी सगी नहीं रह गई है। जनता इस सरकार से परेशान है। भाजपा के पास केवल प्रचार-प्रसार है। कोई काम धरातल पर नहीं हुआ है। आज तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, महंगाई व बेरोजगारी कम नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यूनिकॉर्न की बैठक कर लाखों-करोड़ रुपये के निवेश आने व रोजगार की बात कहते थे, पर आज भी केवल बैठक ही हो रही है। महाकुंभ के लिए झूठ बोला गया कि यह हर 12 साल में होता है, इतना प्रचार-प्रसार किया और उसके बाद जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया। कहा कि मुख्यमंत्री कहते रहे कि हमने 100 करोड़ का इंतजाम किया है। लेकिन हर तरफ जाम लग रहा। भगदड़ में जान गई, लोग खो गए, रोज दुर्घटनाएं हो रहें। कहां हैं इंतजाम? यह हाल तब है जबकि अमृतकाल का सपना दिखाया जा रहा।

निषाद पार्टी के कार्यकर्ता की आत्महत्या के बारे में अखिलेश ने कहा कि जो दोषी हैं उनको जेल भेजना चाहिए। उर्दू वाले बयान पर कहा कि लोग कहते हैं कि उर्दू सीखो, यह हमारी संस्कृति की भाषा है। प्रेम की भाषा है। मुख्यमंत्री तो उर्दू हटाने की बात भी उर्दू में बोल रहे हैं। कहा कि वह महाकुंभ की नाकामी को छिपाने के लिए उर्दू व मुसलमानों को कुछ भी कह सकते हैं।

अखिलेश ने दोहराया कि महाकुंभ का समय बढ़ाया जाना चाहिए। कहा कि अभी बहुत से बुजुर्गों ने स्नान नहीं किया है। दावा किया कि वर्ष 2027 में सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार आ रही है। स्वागत करने वालों में सतीश यादव, रेवती रमन यादव, बाबू सिंह, रामऔतार, जगत सिंह, सुनील पांडेय, रामकृष्ण पाल, आशीष कुमार आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *