सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में खाद का संकट है। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। कई जगह खाद की लाइन में लगे-लगे बुजुर्ग किसानों की जान चली गई, लेकिन तब भी खाद नहीं मिली। सरकार बताए कि खाद कहां है। अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जंगल से सटे जिलों में जंगली जानवर के हमलों में किसानों की जानें जा रही हैं। कहीं गुलदार हमले कर रहे है तो कहीं भेड़िया और बाघ के हमले हो रहे हैं। प्रदेश में न खाद है और न किसान सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने जिन स्कूलों का मर्जर किया था, उन्हें फिर शुरू नहीं किया गया। सरकार ने सदन में भी झूठ बोला कि स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा, ताकि लोग भरोसा कर लें। जिन लोगों ने पीडीए पाठशाला चलाई और जिन अभिभावकों ने उसमें अपने बच्चों को भेजा है, यह सरकार उनके खिलाफ भी मुकदमों की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ पर और ज्यादा काम करना होगा, ताकि कोई गड़बड़ न हो सके। मतदाता सूची में गड़बड़ियों का मुद्दा उन्होंने फिर उठाया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता चाहे किसी पर भी हमला करें या भ्रष्टाचार करें, उनके घरों पर बुल्डोजर नहीं चलेगा। यही भाजपा का चरित्र है। बदलाव के लिए जनता भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही है।

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश

अखिलेश यादव से यह पूछे जाने पर कि क्या वे राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा है। इसमें इस माह के अंतिम सप्ताह में शामिल होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *