सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में बार-बार आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही है। पहलगाम में आतंकी घटना हुई। उसके पहले पुलवामा में जवानों पर हमला हुआ। पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी कहां गायब हो गए।
अखिलेश यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर में सेना की बहादुरी, साहस और पराक्रम के लिए बधाई देते है। फौज को अगर और मौका मिलता तो हो सकता था कि वे पाक अधिकृत कश्मीर भी ले लेते।
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति के असफल रही है। भारत का दुनिया के बहुत देशों में सम्मान है, लेकिन जब जरूरत पड़ी तो भारत के साथ कोई खड़ा नहीं हुआ। यह चिंता का विषय है कि कई देश हमारे साथ व्यापार कर रहे है, लेकिन जरूरत के समय खड़े क्यों नहीं हुए।
हार के डर से करवा रहे सपा के प्रत्याशी का पर्चा रद्द
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा है कि सीतापुर की मिश्रख नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार रामदेवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें आपत्तियों को न बताकर सत्तापक्ष के लोग हार के डर से पर्चा निरस्त करा रहे हैं। श्याम लाल पाल ने कहा कि रिटर्निंग आफिसर सत्तापक्ष के दबाव में काम न करें।