सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलित वर्ग के छात्रों का हक छीना गया। इन अभ्यर्थियों को तभी न्याय मिलेगा, जब पीडीए की सरकार आएगी। भाजपा सरकार ने आर्थिक भ्रष्टाचार के साथ आरक्षण में भी खिलवाड़ किया है।

सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई महीनों से खाद का संकट है। किसानों की जो आय थी उसकी लूट दोगुनी हो गई। बांदा और हमीरपुर में नदियों को खोद कर पहाड़ों से ऊंचे बालू के टीले लगाए गए थे। भाजपा ने सपा के नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठे मुकदमे लगवाए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्कूल बंद कर रही है, पर शराब की दुकानें बढ़ा रही है। भाजपा सरकार में हर क्षेत्र में माफिया पैदा हो रहे हैं। लोकसभा में लाए गए नए संविधान संशोधन विधेयक पर अखिलेश ने कहा कि दुनिया में जितनी तानाशाह सरकारें रही हैं, वे समय-समय पर ऐसे ही कानून बनाती रही हैं जिससे वे हमेशा सत्ता में बनी रहें, लेकिन कोई सरकार नहीं बची।

शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया सम्मान

अखिलेश ने अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जब भी मौका मिलेगा हम शुभांशु से समय लेकर जरूर मिलेंगे। उनके अनुभव जानेंगे। उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है। इस यात्रा ने पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है।

भाजपा के लोग खगोलशास्त्र पर नहीं, ज्योतिष शास्त्र पर करते हैं भरोसा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग एस्ट्रोनॉमी (खगोलशास्त्र) पर भरोसा नहीं करते है, वे एस्ट्रोलॉजी (ज्योतिष शास्त्र) पर भरोसा करते हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हनुमानजी को पहला अंतरिक्ष यात्री बताने पर अखिलेश ने कहा कि हमारे तो सभी भगवान अंतरिक्ष में रहते हैं।

डिप्टी सीएम लिखवा रहे हैं पूजा पाल से चिट्ठी

निष्कासित विधायक पूजा पाल की चिट्ठी को लेकर अखिलेश ने कहा कि चिट्ठी कौन लिखवा रहा है। डिप्टी सीएम या बंसल। इस अवसर पर अखिलेश ने अपील की कि सभी लोग एसपी टीवी को सबस्क्राइब करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *