UP: As soon as the winds stopped, the mercury started rising in the state, warning issued regarding rise in ni

यूपी का मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है। ज्यादातर इलाकों में धूप की तपिश फिर से महसूस होने लगी है। इसकी वजह पिछले कई दिनों से चल रही ठंडी और तेज रफ्तार पछुआ हवाओं का रविवार को धीरे पड़ जाना है। इससे दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि रात में ठंड और गलन अभी जारी है। 7.5 डिग्री तापमान के साथ अयोध्या सबसे ठंडा रहा।

Trending Videos

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक लगातार तापमान में बढ़त जारी रहेगी। रात के पारे में भी धीरे-धीरे उछाल देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि रविवार से पछुआ के मद्धिम पड़ने से अब धीरे-धीरे दिन व रात दोनों का पारा चढ़ेगा। दिन में तपिश फिर से बढ़ेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *