up ats arrested 12 solver along with many in police bharti pareeksha.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


पुलिस विभाग के रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक (यांत्रिक), सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी के 2430 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा में भर्ती बोर्ड और एसटीएफ ने 28 सॉल्वर गिरफ्तार किए हैं। इनमें से 12 को एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को बागपत से पकड़ा है, जबकि अन्य बीती 29 जनवरी से जारी परीक्षाओं के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं।

एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को सहायक परिचालक परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये सेंध लगाने वाले शामली निवासी सरगना रचित चौधरी, बागपत के सॉल्वर कर्मवीर, सहयोगी दानवीर, बिहार के रजनीश, मुजफ्फरनगर के अश्वनी, अभ्यर्थियों में आगरा के अनिल कुमार, बागपत के अक्षय तंवर, मनीष सिरोहा, आलोक चौहान, धर्मेंद्र, आर्यदीप तोमर और मथुरा के लोकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से तीन लैपटॉप, दो डेस्कटॉप कंप्यूटर, आठ मोबाइल आदि बरामद हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *