सपा नेता आजम खां ने अखिलेश यादव से हुई मुलाकात के बारे में बताने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि हम गुफ्तगू के बारे में बताएंगे तो हमारा ही नुकसान हो जाएगा। गिले-शिकवे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज की मुलाकात में वह अकेले ही मिले। बसपा में जाने के सवाल पर कहा कि बुलाने वालों को पूरा हक है, वे अपना काम कर रहे हैं।

loader

सपा मुखिया से मुलाकात करने के बाद आजम खां ने दोनों के बीच हुई गुफ्तगू का ब्योरा सार्वजनिक करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। उनकी पत्नी इलाज के लिए गई हुई हैं और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम मुकदमों के सिलसिले में प्रयागराज गया हुआ है।




UP: Azam Khan says will be detrimental if he reveals details of conversation, meeting Akhilesh

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां
– फोटो : सपा


कहा कि तिनका-तिनका बिखर गया है। हमारे घर में रोशनी करने वाला कोई नहीं है। मुलायम सिंह यादव के समय और अब के समय में अंतर पर आजम ने कहा कि पहले एक और एक 11 थे लेकिन अब 111 हैं। उन्होंने सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी निशाना साधा।


UP: Azam Khan says will be detrimental if he reveals details of conversation, meeting Akhilesh

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां
– फोटो : सपा


कहा कि उनकी पसंद और नापसंद का कोई सवाल नहीं है। पार्टी के प्रत्याशी थे तो थे। उन्होंने 2027 के चुनाव में आगे की रणनीति को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि अभी समय है। उन्होंने बसपा में जाने के सवाल पर साफ कहा कि बुलाने वालों को बुलाने का हक है। वह अपना काम कर रहे हैं।


UP: Azam Khan says will be detrimental if he reveals details of conversation, meeting Akhilesh

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां
– फोटो : सपा


सरकार बनते ही आजम खां पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस होंगे: अखिलेश

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को रामपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात के बाद कहा कि सपा की सरकार बनते ही आजम खां पर लगाए गए सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। आजम की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और दोनों नेताओं के बीच लगातार संपर्क बना रहेगा।


UP: Azam Khan says will be detrimental if he reveals details of conversation, meeting Akhilesh

रामपुर में अखिलेश यादव और आजम खां
– फोटो : सपा


अखिलेश यादव ने कहा, आजम खां हमारे पुराने साथी और पार्टी की जड़ हैं। सरकार बनते ही उन पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस होंगे। जो लोग जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद कर रहे हैं, वे समाज की हर चीज को नष्ट करते हैं। यूनिवर्सिटी से इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों का भाग्य सुधरना था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *