लोकसभा चुनाव में नामांकन के बाद टिकट कटने से नाराज होने वाले पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन का लहजा अब नरम हो गया है। डॉ. एसटी हसन की ओर से लगातार आरोप लगाया जाता रहा है कि उनका टिकट आजम खां के कहने पर काटा गया है। इसे वह खुले मंच पर भी कहते हुए नजर आते हैं।

आजम खां जमानत पर जेल से बाहर आए उस वक्त भी पूर्व सांसद का दर्द छलक उठा था लेकिन अब आजम खां के मीठे बोल की वजह से पूर्व सांसद का लहजा भी नरम हो गया है। दरअसल रामपुर में जब पत्रकारों ने आजम खां से डॉ. एसटी हसन की नाराजगी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बेहद सधे हुए अंदाज में कहा कि वह नाराज हैं तो क्या हुआ।

उन्हें मनाने के लिए किसी दिन उनके घर चला जाऊंगा। वह अपने दरवाजे पर मेरा स्वागत भी करेंगे। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूर्व सांसद का सुर भी पूरी तरह से बदल गया। पूर्व सांसद ने आजम खां के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजम खां बड़े नेता हैं। नाराज होना उनका हक भी है और अधिकार भी।

उनके जीवन में आजम खां की अहमियत बड़ी है। आजम खां ने ही उन्हें टिकट दिलवाया था लेकिन अगली बार अगर वह उनकी जगह किसी और को लड़ाना चाहते थे तो पहले से बता देना था। फिर वह उनका भी बड़ा दिल देखते। नामांकन के बाद टिकट कटने की जानकारी मिली जिससे उनका दिल टूटा है। इसके बावजूद आजम खां अगर रामपुर बुलाएंगे तो वह जरूर जाएंगे। या फिर वह मुरादाबाद आएंगे तो दिल खोलकर उनका स्वागत करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *