सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में आकाश ग्रीन सोसायटी में रह रहे 25 हजार के इनामी बांग्लादेशी अनस को कटघर थाने की पुलिस और एटीएस ने दबोच लिया। आरोपी और उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ 16 अप्रैल 2023 को कटघर थाने में केस दर्ज किया गया था। तब से पुलिस अनस की तलाश में जुटी थी लेकिन अनस पुलिस को चकमा देकर शहर की पॉश कॉलोनी में आराम से फ्लैट में रह रहा था।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल 2023 को कटघर थाने की पुलिस ने कोहिनूर तिराहा के पास से बांग्लादेश के रहने वाले निसार और उसके परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। यह सभी लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर यहां किराये के मकान में रह रहे थे।
निसार से पूछताछ में ही पता चला कि उसका बेटा अनस भी उनके साथ रहता है लेकिन वह पुलिस के आने से पहले ही भाग गया था। तब से पुलिस अनस की तलाश में जुटी थी। एसएसपी सतपाल अंतिल ने आरोपी अनस की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार की देररात कटघर थाने की पुलिस और एटीएस ने कटघर क्षेत्र से अनस को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मुरादाबाद में अलग-अलग जगह पर किराये का मकान लेकर रह रहा था। पिछले कुछ समय से वह सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार स्थित आकाश ग्रीन सोसायटी में फ्लैट लेकर रह रहा था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी अनस को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
