दिनभर की अहम घटनाओं के साथ हम आपके सामने प्रमुख समाचार लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ की बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर बृहस्पतिवार से तीन जनवरी 2026 तक रोक रहेगी। इसके अलावा बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी पूर्व पार्षद और प्रॉपर्टी डीलर वाजिद बेग के अवैध बेग बरातघर पर बीडीए ने कार्रवाई करते हुए उसे जमींदोज कर दिया।
पीएम मोदी ने किया प्रतिमाओं का लोकार्पण
बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम ने यहां पर लगी तीन विभूतियों अटल बिहारी वापजेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण किया। इन विभूतियों के संस्मरणों को संजोने के लिए बने म्यूजियम का लोकार्पण भी इसी कार्यक्रम में हुआ। इस आयोजन में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बाबा के दरबार में आज से स्पर्श दर्शन पर लगी रोक
काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर बृहस्पतिवार से 3 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी गई है। भीड़ कम होने पर ही आगे का फैसला लिया जाएगा। हालांकि इस बीच प्रोटोकॉल और सुगम दर्शन चलता ही रहेगा। बुधवार को बाबा विश्वनाथ धाम में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। मंदिर न्यास की ओर से बुधवार रात जारी एक सूचना में स्पष्ट किया गया है कि धाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ हो रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ये रोक लगाई गई है। उधर, मंदिर के नंदू फारिया मार्ग पर गेट के पास नया परमानेंट चेकिंग पॉइंट बनाया जा रहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी ने परिवारवाद पर हमला बोला
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, एक परिवार ने देश को बंधक बनाया था, भाजपा की सरकार ने उसे मुक्त कराया। परिवारवाद की राजनीति की एक विशिष्ट पहचान होती है। असुरक्षा से घिरी होती है। इस कारण परिवारवाद दूसरे की लकीर को छोटा करने की प्रवृत्ति होती है। इसी सोच ने भारत में राजनीतिक छूआछूत का चलन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भाजपा को अछूत माना गया। जबकि हमारी सरकार ने कांग्रेस नेता रहे और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न देकर सम्मानित किया। मुलायम सिंह यादव को सम्मानित किया। हमारे संस्कार किसी का अपमान करने के नहीं हैं। हमने सभी को सम्मान दिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
गाजीपुर में खूनी संघर्ष
गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली के खेलूराय पट्टी में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां वर्चस्व की लड़ाई में विक्की सिंह (23) और सौरभ सिंह (24) की हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिया गया। जबकि पट्टी भीव राय निवासी अंकित सिंह (25) लापता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उधर घरवालों ने उसकी भी हत्या का आरोप लगाया है। इस हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों ने बृहस्पतिवार को शव चौकी पर कोतवाली के सामने रखकर एएनएच 124 सी मार्ग को जाम कर दिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
मिट्टी में मिला वाजिद बेग का अवैध बरातघर
बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी पूर्व पार्षद एवं प्रॉपर्टी डीलर वाजिद बेग के अवैध बेग बरातघर को बीडीए ने जमींदोज कर दिया। अवैध बरातघर के ध्वस्तीकरण पर प्राधिकरण के पांच लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। बीडीए वाजिद बेग से इस खर्च की वसूली करेगा। संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि ध्वस्तीकरण आदेश के बावजूद वाजिद बेग ने अनधिकृत निर्माण को नहीं हटाया। इसलिए ध्वस्तीकरण के दौरान जेसीबी व पोकलेन में खर्च हुए डीजल, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों के एक दिन के वेतन आदि की वसूली वाजिद बेग से की जाएगी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
