14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा, शुक्रवार को पार्टी ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। उधर, संभल के दीपा सराय में जहां पर बवाल हुआ था, वहां पुलिस चौकी का लोकार्पण शुक्रवार को कर दिया गया। इसके अलावा, मेरठ का एक्यूआई दो दिन में 224 से बढ़कर 345 पर पहुंच गया, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी सूची में देश के 245 शहरों में प्रदूषण के मामले में मेरठ दूसरे नंबर पर रहा। यहां पढ़ें यूपी की आज की बड़ी खबरें-
