{“_id”:”679b173d5f1542a84e058c91″,”slug”:”up-bike-riders-kidnapped-a-one-and-a-half-year-old-child-mother-kept-chasing-and-screaming-2025-01-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: डेढ़ साल के बच्चे काे अगवा कर ले गए बाइक सवार, मां पीछा कर चिल्लाती रही.. काम के सिलसिले में आई थी शहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कांठ में पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में बताती पीड़ित – फोटो : संवाद
विस्तार
बिजनौर की एक महिला को काम दिलाने का झांसा देकर दो युवकों ने उसे कांठ बुला लिया और उसके डेढ़ साल के बेटे को अगवा कर लिया। महिला बाइक सवार युवकों के पीछे दौड़ी, लेकिन वह अंधेरे में भाग गए। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
धामपुर के मोहल्ला नई बस्ती चांद मस्जिद निवासी महिला सोनी परवीन ने पुलिस को बताया कि 27 और 28 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी। उसका नंबर धामपुर के पंजाबी कॉलोनी निवासी शबीला ने काम के लिए लिया था। कॉल करने वालों ने उसे काम दिलाने की बात कही।
मंगलवार की शाम वह टेंपो में सवार होकर अपने डेढ़ वर्ष के बेटे मोहम्मद अर्श और चार साल की बेटी के साथ कांठ कस्बे में पहुंच गई। वहां उसे बाइक सवार दो युवक मिले, जिन्हें वह पहले से जानती नहीं थी। दोनों युवकों ने उसे तीन हजार रुपये में पंडाल का काम दिलाने के लिए कहा। जिस पर सोनी परवीन युवकों की बातों में आकर उनकी बाइक पर बैठ गई।
इसके बाद दोनों युवक उसे कांठ-अमरोहा रोड स्थित एक ढाबे पर ले गए और वहां उसे खाना खिलाया। इसके बाद दोनों युवक उसे फिर से बाइक पर बैठाकर अमरोहा की ओर चल दिए। महिला का बेटा एक युवक की गोद में था। रात करीब नौ बजे जब बाइक कांठ थाना क्षेत्र में मनकुआ अड्डे के पास पहुंची तो युवकों ने बाइक को रोक लिया।
इसके बाद महिला को उतारकर उसके बेटे मोहम्मद अर्श का अपहरण कर अपने साथ अमरोहा की तरफ ले गए। महिला का कहना है कि अपहरण करने वाले उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गए। वह उनके पीछे काफी दूर तक भी दौड़ी, लेकिन रात के अंधेरे में बाइक उसकी नजरों से ओझल हो गई।
जैसे-तैसे वह कांठ थाने की डेहरा चौकी पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। जिसके बाद कांठ पुलिस हरकत में आ गई। रात में ही एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह, सीओ अपेक्षा निम्बाड़िया, प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे गए। मासूम बच्चे की तलाश में पूरी रात कांठ पुलिस अमरोहा, मुरादाबाद स्थानों पर दौड़ती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।