More than 100 Zila Panchayat Members take the membership of BJP.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा के अवध क्षेत्र के जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में निर्दलीय, सपा, बसपा और कांग्रेस के 100 से अधिक जिला पंचायत सदस्य भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी भूमिका को लेकर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें – एटीएस ने बलिया से महिला समेत पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कर रहे थे गोपनीय बैठक

ये भी पढ़ें – माध्यमिक स्कूलों में अब महिला शिक्षिकाओं को मिलेगा करवा चौथ का अवकाश, आदेश हुआ जारी

अवध क्षेत्र में भाजपा के 13 जिला पंचायत अध्यक्ष और 129 सदस्य हैं। जबकि डेढ़ सौ से अधिक सदस्य विपक्षी दलों से और निर्दलीय हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को हर वार्ड में मजबूत करने के लिए विपक्षी दलों के जिपं सदस्यों को भी पार्टी में शामिल कराने की मुहिम शुरू की गई है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सभी जिलाध्यक्षों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक दूसरे दलों से और निर्दलीय सहित कुल 100 जिपं सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की सहमति दी है।

पारा स्थित राज स्टेट लॉन में 17 अगस्त बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी करेंगे। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर सहित अन्य नेता संबोधित करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *