UP: BJP has now put its strength in Purvanchal, PM Modi will address three rallies, Yogi will also address mee

पीएम मोदी- सीएम योगी
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की सीटों पर धुआंधार प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में पीएम रविवार को भी पूर्वांचल की सात सीटों के लिए तीन चुनावी सभाएं करेंगे। ये चुनावी सभाएं मीरजापुर, मऊ एवं देवरिया में होंगी।

पीएम सबसे पहले मिर्जापुर और राबर्टसगंज सीट के लिए मडि़हान विधानसभा के बरकछा में संयुक्त सभा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी घोसी, बलिया और सलेमपुर लोकसभा के लिए भुडसुरी, मेवाड़ी कलां, रतनपुरा मऊ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। तीसरी सभा पचलडी मार्ग, रूद्रपुर, देवरिया में होगी। यह संयुक्त सभा बांसगांव व देवरिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में होगी ।

मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर व गोरखपुर में रहेंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविवार को मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर व गोरखपुर में सभा करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले मिर्जापुर में पीएम के साथ सभा करेंगे। इसके बाद चंदौली लोकसभा के लिए कच्चा बाबा इंटर कॉलेज जामोपुर, शिवपुर, वाराणसी में सभा करेंगे। सीएम की तीसरी सभा गाजीपुर लोकसभा के लिए नेशनल इंटर कॉलेज, सैदपुर में होगी। अंतिम सभा जनता इंटर कॉलेज, बेलवार, खोराबार ग्रामीण, गोरखपुर में होगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *