
दस के नोटों की गड्डी
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सहालग के सीजन में इस वक्त बैंकों से छोटे नोटों की गड्डियां गायब हो गई हैं। बाजार में 10, 20 और 50 रुपये के नए नोट मनमाने दाम पर बेचे जा रहे हैं। 10 के नोट की गड्डी 1000 की जगह 1400 की हो गई है। 20 रुपये के नोट की गड्डी 2250 तो 50 के नोट की गड्डी 5300 रुपये में बिक रही है।
शादी के मौसम में नेग देने व जश्न के माहौल में नोट लुटाने की वजह से लोग छोटे नोटों को प्राथमिकता देते हैं। अपनी ख़ास महक और कड़कड़ाहट की वजह से भी कड़क नोट पाकर मेहमान भी खुश हो जाते हैं। इसीलिए शादी विवाह में 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की खासी मांग रहती है। शहर के हजरतगंज,गोमतीनगर समेत लगभग सभी बैंकों से 10, 20 और 50 के नए नोटों की गड्डियां गायब हैं।
यहां तक कि सभी बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वालेे बैंक ऑफ बड़ौदा की विभूतिखंड ब्रांच में भी 10, 20 और 50 रुपये के नए नोट नहीं हैं। कैशियर ने बताया कि एक्सचेंज की कोई सुविधा नहीं है। अगर बैंक में आपका खाता है, तो निकासी में छोटे नोट मिल जाएंगे। लेकिन वह पुराने नोट ही होंगे। नए नोट की गड्डियां नहीं हैं। उधर, बाजार में कटे फटे नोट बदलने वालों के पास उच्च दर पर आसानी से कड़क नोट मिल जा रहे हैं।