08:27 AM, 25-Apr-2023

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई थी परीक्षा

 यूपी बोर्ड परीक्षा को इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया गया था। नकल रोकने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक आदि की भी तैनाती की गई थी।

08:25 AM, 25-Apr-2023

UP Board 2022 में आगरा का परिणाम रहा था 91.84 फीसदी 

UP Board 2022 में  आगरा में 92.67 फीसदी अंक पाकर विकेश व प्रशांत ओझा ने जिला टॉप किया था। विकेश ठाकुर कालीचरण सिंह इंटर कॉलेज नगला पाटन के छात्र थे और प्रशांत ओझा सिद्धांत इंटर कॉलेज जैतपुर कला, बाह के छात्र थे। आगरा का परिणाम 91.84 फीसदी रहा था।

08:09 AM, 25-Apr-2023

बेटों को पीछे कर UP Board 2022 में बेटियों ने टॉप-10 में मारी थी बाजी 

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम 2022 में बेटियां छाई रहीं थीं।  आगरा जिले में बेटों की अपेक्षा बेटियों ने हाईस्कूल में 06.68 फीसदी और हाईस्कूल में 8.42 फीसदी अधिक सफल रहीं थीं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉपर बेटे जरूर रहे, लेकिन टॉप-10 में बेटियों की संख्या अधिक रही थी।   

07:31 AM, 25-Apr-2023

मैनपुरी के 59 हजार छात्र-छात्राओं की धड़कनें तेज

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 36372 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 32300 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में पंजीकृत 30523 में से 26732 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिले में कुल परीक्षा देने वाले 59032 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होने जा रहा है। परीक्षा परिणाम जारी होने की सूचना जैसे ही सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई छात्र-छात्राओं की धड़कनें तेज हो गईं। हालांकि अधिकतर छात्र-छात्राएं परीक्षा में बेहतर अंक पाने की बात कह रहे हैं। लेकिन, किस श्रेणी में पास होंगे यह बात उनके ऊपर चिंता का विषय बनी हुई है।

 

07:15 AM, 25-Apr-2023

फिरोजाबाद में हाईस्कूल और इंटर के 85 हजार छात्र-छात्राओं को परिणाम का इंतजार

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर बाद जारी हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा सचिव की ओर से पत्र जारी होते ही छात्र-छात्राओं की उत्सुकता बढ़ गई। 2023 की परीक्षा में 85 हजार 313 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अबकी बार करीब 50 दिनों में परीक्षाफल आ रहा है।

06:58 AM, 25-Apr-2023

अमर उजाला द्वारा परिणाम पाने के लिए छात्र ऐसे करें खुद को पंजीकृत-

छात्र अमर उजाला परिणाम वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं ताकि परिणाम घोषित होते ही अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकें।

  • छात्र सबसे पहले आधिकारिक अमर उजाला परिणाम वेबसाइट results.amarujala.com पर लॉग ऑन करें।
  • ऊपर की पट्टी में ‘यूपी बोर्ड’ पर क्लिक करें।
  • वहां उपलब्ध कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना विवरण जैसे नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज करें।
  • ‘सबमिट करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा।
  • यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट जारी होते ही आपको अपने मोबाइल फोन पर मिल जाएगा।

06:50 AM, 25-Apr-2023

यहां रजिस्ट्रेशन कराकर मोबाइल पर पा सकेंगे अपना रिजल्ट

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद आप सबसे पहले अमर उजाला डॉट कॉम पर अपने नतीजे देख पाएंगे। बस आपको results.amarujala.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप अपना कक्षा 10वीं या 12वीं का रिजल्ट अपने मोबाइल पर भी पा सकते हैं।

06:25 AM, 25-Apr-2023

कर्मचारियों का अवकाश भी निरस्त

उत्तर प्रदेश के आगरा में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 1.25 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि 2022-23 की परीक्षा में 67111 परीक्षार्थी हाईस्कूल और 58169 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट में पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 38674 बालक और 28437 बालिकाएं रहीं। इंटरमीडिएट की बात करें तो 34916 बालक और 23253 बालिकाएं पंजीकृत थीं। मंगलवार को कार्यालय के कर्मचारियों का अवकाश भी निरस्त कर दिया है।

05:56 AM, 25-Apr-2023

UP Board 10th 12th Result Live: आगरा के छात्र-छात्राओं की धड़कनें तेज, परिणाम आने में महज कुछ घंटे शेष

यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी किए जाएंगे। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी होगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *