आगरा। जिले के 160 केंद्रों पर 1,21,922 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे। इन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, पेयजल, टॉयलेट, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, सीसीटीवी, केंद्र निर्धारण में दूरी और अन्य मानकों की जांच माैके पर जाकर एसडीएम करेंगे। इसके बाद तय समय में इनकी रिपोर्ट डीएम को उपलब्ध कराएंगे।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविंद बंगारी ने सभी एसडीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ बैठक की। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए पोर्टल पर प्राप्त केंद्रों की समीक्षा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि वर्ष 2026 की परीक्षा के लिए जनपद में कुल 160 विद्यालय परीक्षा केंद्रों के रूप में ऑनलाइन निर्धारित किए गए हैं।
इनमें 15 राजकीय, 81 सहायता प्राप्त और 64 वित्तविहीन विद्यालय हैं। तहसीलवार परीक्षा केंद्रों की संख्या एत्मादपुर में 18, खेरागढ़ में 23, बाह में 16, किरावली में 19, सदर में 65 और फतेहाबाद में 19 हैं। बोर्ड ने छात्राओं के लिए अधिकतम 5 किमी. और छात्रों के लिए 10 किमी. दूरी का मानक निर्धारित किया है।
परीक्षा केंद्र निर्धारण में राजकीय, एडेड और वित्तविहीन विद्यालयों को इसी क्रम में प्राथमिकता दी गई है। सभी केंद्रों पर मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का होना अनिवार्य है। डीएम ने कहा कि जिन स्कूलों पर पूर्व वर्षों में एफआईआर दर्ज हुए हैं या जो निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करते, उन्हें परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। तय दूरी के मानक का कड़ाई से पालन करें।
नोटिस बोर्ड पर नहीं आई आपत्ति
बैठक में डीएम, सीडीओ ऑफिस, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय व डीआईओएस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई सूची पर प्राप्त आपत्तियों के बारे में चर्चा हुई। बताया गया कि नोटिस बोर्ड पर कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। हालांकि विभिन्न विद्यालयों व प्रधानाचार्यों ने पोर्टल पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराई हैं। डीएम ने सभी आपत्तियों की गुणवत्तापूर्ण जांच व निस्तारण के निर्देश दिए।
आज शाम तक दर्ज कराएं आपत्ति
डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, आमजन, अभिभावक, प्रधानाचार्य या स्कूल 13 दिसंबर की शाम तक परीक्षा केंद्र संबंधी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बैठक में एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसडीएम बाह संतोष शुक्ला, एसडीएम किरावली नीलम, एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
