संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Jan 2025 11:15 PM IST

{“_id”:”678d3a35b4908b54f60263ba”,”slug”:”up-board-every-phone-number-will-be-recorded-in-the-control-room-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-126704-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी बोर्ड: कंट्रोल रूम में दर्ज होगा हर फोन नंबर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Jan 2025 11:15 PM IST
कासगंज। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कंट्रोलरूम बनाया जाएग। कंट्रोल रूम से प्रयोगात्मक परीक्षा पर ऑनलाइन नजर रखी जाएगी। कंट्रोलरूम पर आने वाले हर फोन का रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण में 23 जनवरी से शुरू होने वाले परीक्षा कार्यक्रम को अब बदल दिया है। इस चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अब दूसरे चरण में होगी। दूसरे चरण में होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं अब पहले चरण में होंगी। जिले में एक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। लिखित परीक्षा की तर्ज पर ही प्रयोगात्मक परीक्षा की निगरानी होगी। सभी विद्यालयों के सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोलरूम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोलरूम में फोन से जो भी शिकायतें मिलेगी उनके लिए एक रजिस्टर बनाया जाएगा। इसमें फोन का नंबर व शिकायत का प्रकार आदि दर्ज किया जाएगा।