{“_id”:”67bd702ce743f10a8a0013df”,”slug”:”up-board-exam-14-fake-candidates-caught-three-lakhs-left-hindi-exam-2025-02-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Board Exam : पकड़े गए 14 फर्जी परीक्षार्थी, पौने तीन लाख ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रतापगढ़ के एक केंद्र पर खड़े छात्र। – फोटो : संवाद।
विस्तार
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 2.72 लाख परीक्षार्थियों ने हिंदी का पेपर छोड़ दिया। वहीं, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 14 फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा नौ परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं।
Trending Videos
महाकुंभ में भीड़ व यातायात प्रतिबंधों के मद्देनजर सोमवार को प्रयागराज को छोड़कर बाकी सभी जिलों में यूपी बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई। प्रयागराज में स्थगित परीक्षा नौ मार्च के लिए प्रस्तावित की गई है। जो 335 केंद्रों पर होगी। पहले दिन सुबह आठ से 11:15 बजे की पाली में हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा थी।
दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी और हाईस्कूल हेल्थकेयर विषय की परीक्षा आयोजित की गई। यूपी बोर्ड मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पालियों की परीक्षा में पंजीकृत 51,49,043 परीक्षार्थियों में से 48,76,219 उपस्थित हुए और 2,72,824 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।