उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में प्रयोगात्मक परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। यूपीएमएसपी मोबाइल एप पर परीक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक दर्ज करने होंगे।
बोर्ड की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए ऐसा एप तैयार कराया गया है, जिसका लिंक परीक्षकों के मोबाइल पर होगा। इस पर वे प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड कर सकेंगे। परीक्षक इस एप पर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में ही रहकर भी अंक दे सकेंगे। इसे ड्यूटी पर नियुक्त परीक्षकों को डाउनलोड करना होगा। इसका लिंक व पासवर्ड परीक्षकों को परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा।
परीक्षक छात्रों को दिए जाने वाले अंकों का विवरण भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। परीक्षा दो चरणों में संपन्न होंगी। इस बारे में संयुक्त शिक्षा निदेशक डाॅ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा में पहले चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी 2026 तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि इसके अंक एप के माध्यम से अपलोड किए जाएंगे। उनको बोर्ड को उपलब्ध कराया जाएगा। यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाओं की तरह प्रयोगात्मक परीक्षाओं पर भी सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इस एप पर शिकायत भी की जा सकेगी। इसे लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा।
