UP Board exam Fake examiner caught in varanasi college peon hatched conspiracy

फर्जी परीक्षक सहित तीन गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


UP Board Exam 2025 : लिखित परीक्षाओं में दूसरे के नाम पर परीक्षा देते परीक्षार्थियों के पकड़े जाने की घटनाएं तो होती है, लेकिन प्रैक्टिकल लेने वाले परीक्षक की जगह कोई दूसरा आए, ऐसा जल्दी नहीं होता है। डीएवी इंटर कॉलेज में गुरुवार को हुई घटना में फर्जीवाड़ा करने वाले तीनों लोग पुलिस की गिरफ्त में तो हैं। 

Trending Videos

जिस विद्यालय के शिक्षक को डीएवी इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल लेने आना था, उन्हीं का आधार कार्ड और उसी विद्यालय के प्रधानाचार्य के मोहर को तीनों ने फर्जीवाड़े का हथियार बनाया। ताकि किसी को शक न हो। 

यह भी पढ़ें- प्रैक्टिकल में फर्जीवाड़ा, वाराणसी में परीक्षक बनकर पहुंचे तीन युवक धरे गए; ऐसे हुआ था शक

डीएवी इंटर कॉलेज में एनडीएस केजी इंटर कॉलेज उकछी बलिया के राजीव कुमार शर्मा को परीक्षक बनाया गया था। गुरुवार को उनकी जगह गाजीपुर के मानपुर टिकरी निवासी अजीत यादव परीक्षक बनकर पहुंच गया। 

इनके साथ गाजीपुर के भौराहा निवासी ध्रुव यादव और बलिया के उकछी निवासी अमरेंद्र कुमार तिवारी भी आए। पूछताछ में पता चला कि मास्टरमाइंड अमरेंद्र तिवारी है, जो उकछी के कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इसी ने पूरी साजिश रची। फर्जी परीक्षक और एक अन्य के साथ गाजीपुर से ही किराए की कार बुक कर तीनों डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *