विस्तार
प्रदेश में 22 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए पहली बार कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किया जा रहा है। विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी रैंडम रूप से व संदिग्ध लगने पर मोबाइल से क्यूआर स्कैन कर इसकी जांच कर सकेंगे। संबंधित अधिकारियों को इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
शासन ने कहा है कि क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में प्रिंट करेंगे। इसे संबंधित शिक्षक को प्रमाणित कर व शिक्षक व अपना हस्ताक्षर करेंगे। डीआईओएस संबंधित परीक्षा केंद्र का नाम अंकित कर उसे संबंधित शिक्षक को उपलब्ध कराएंगे।
डीआईओएस एक प्रति प्रधानाचार्य को देंगे। जिन शिक्षकों के परिचय पत्र पोर्टल से नहीं मिले हैं, उनके सादे परिचय पत्र डाउनलोड कर उनका विवरण भरकर, डीआईओएस जारी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि 12 फरवरी तक सभी परीक्षा केंद्रों के लिए कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र जारी कर दिए जाएंगे। डीआईओएस व बीएसए सभी परिचय पत्र की दूसरी प्रति व अभिलेख अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर इसका मिलान किया जा सके।
