UP Board Exam: There will be protective QR code on answer sheets

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024
– फोटो : Prayagraj

विस्तार


यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की कवायद तेज हो गई है। परीक्षा में पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं पर सुरक्षात्मक क्यूआर कोड, बोर्ड का लोगो और कवर पेज पर कोडिंग की गई है। कॉपियों पर पेज नंबर के साथ ही इसे चार रंगों में छपवाया जा रहा है।

इतना ही नहीं, कक्ष निरीक्षकों को भी पहली बार क्यूआर कोड युक्त कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र दिया जा रहा है। इससे कक्ष निरीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षाओं की समुचित व्यवस्था देखने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

8265 परीक्षा केंद्र, 55 लाख परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 29,47,325 और इंटरमीडिएट के लिए 25,77,965 यानी कुल 55,25,290 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रदेश भर में 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय परीक्षा केंद्रों की संख्या 566 है, वित्तपोषित कॉलेजों के परीक्षा केंद्र 3,479 और वित्तविहीन कॉलेजों के 4,220 परीक्षा केंद्र हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *