
परीक्षा परिणाम देखती छात्राएं।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। गोरखपुर से 10वीं में आदिति यादव एवं एवं कक्षा 12वीं में शिवांगी पांडे गोरखपुर की टॉपर की बनी हैं। आदिति को 96% अंक और शिवांगी को 94% अंक मिले हैं।
गोरखपुर जिले में कक्षा 10 वीं के टॉपर
1- अदिति यादव- 96 प्रतिशत- जीपी मौर्या इंटर कॉलेज, बिपौआ रिठुआखोर, सहजनवां।
2- देवांश शुक्ला- 95.83 प्रतिशत- सांस्कृत्यायन इंटर कॉलेज, मलाव।
2- अनुराग कुमार- 95.83 प्रतिशत- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आर्य नगर।
3- अंजली चौरसिया, 95.67 प्रतिशत- प्रताप इंटर कॉलेज बरही सोनबरसा।