
दीपिका अपनी मां के साथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने शनिवार दोपहर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में फतेहपुर जिले की बेटियों ने प्रदेश में नाम रोशन किया है। गोपालपुर निवासी दीपिका सोनकर पिता शिवकुमार ने 98.33 प्रतिशत अंक अर्जित करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं तनुश्री पिता धीरेंद्र प्रकाश ने 97.5 प्रतिशत अंक अर्जित छठवीं, हुसैनगंज निवासी अर्पिता साहू पिता सुभाष साहू ने सातवीं और गांव मानपुर निवासी तनु देवी विश्वकर्मा पिता रामबाबू ने 583 अंक प्राप्त कर प्रदेश की टॉप-10 सूची में आठवीं रैंक बनाई है। ये सभी छात्राएं मुस्तफापुर के एसएस इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं।
