UP Board Result, In Etawah, Sheetal topped the district in 10th and Rajit in 12th, 33 students included in the

रजित और शीतल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इटावा जिले के छात्र-छात्राओं का चेहरा खिलखिला उठा। जसवंतनगर के सुघर सिंह इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा शीतल और इंटर के छात्र रजित कुमार ने जिला टॉप किया है। शीतल ने 582 अंक पाकर यूपी मेरिट सूची में नवां स्थान बनाया है। वहीं, रजित ने 486 अंक पाकर में यूपी सूची में चौथा स्थान हासिल किया है।

12वीं के कुल 33 छात्र-छात्राओं ने यूपी मेरिट सूची में टॉप 10 में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रदेश स्तर की पांचवी रैंक पर 485 अंकों के साथ चौधरी सुघर सिंह की छात्रा आस्था व ज्योति और आरएसएम इंटर कॉलेज, हरिहरपुर की छात्रा कशिश ने बाजी मारी।  चौधरी सुघर सिंह की छात्रा यशी ने 484 अंकों के साथ प्रदेश में छठी रैंक हासिल की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *