UP: Body of youth kidnapped from Kanpur found in Kali river, murder suspected

राजेश निषाद की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दो दिन पहले कानपुर से लापता युवक का शव कन्नौज में काली नदी में बरामद हुआ। शव बोरे में बंद था, जिससे युवक की अपहरण कर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। कानपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत चकेरी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। दो दिन पहले उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट चकेरी थाने में दर्ज कराई थी। कन्नौज के एक युवक पर शक किया जा रहा है।

Trending Videos

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महाबलीपुर के सामने बुधवार को काली नदी में एक युवक की बोरे में बंद लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना पर सदर कोतवाल कपिल दुबे और हाजी शरीफ चौकी प्रभारी मोहम्मद तौकीर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसमें एक युवक की लाश थी। कोतवाल ने आसपास जिलों में सूचना दी। कानपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत चकेरी थाने के थानाध्यक्ष अशोक दुबे ने सूचना दी कि उनके थाने में एक गुमशुदगी दर्ज है। न्यू आजाद नगर सतभरी रोड निवासी 33 वर्षीय राजेश निषाद 29 दिसंबर से लापता है। पत्नी विनीता देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर रात कानपुर से विनीता मौके पर पहुंची तो उसने शिनाख्त पति के रूप में की। उसने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया है, सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

विनीता देवी ने बताया कि पति की अपहरण के बाद हत्या कर शव को बोरे में बंद कर नदी में फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शहर के मोहल्ला मुबारकपुर टीला के एक युवक का नाम सामने आया है। वह अभी नहीं मिला है। उसकी तलाश की जा रही है। मुकदमा चकेरी थाने में दर्ज है, इसलिए वहीं की पुलिस इस मामले की विवेचना करेगी। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामला कानपुर से संबंधित है। वहां की पुलिस से जो भी सहयोग मांगा जाएगा, वह किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *