
112 police, up police, dail 112, police prv, prv,
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
चोलापुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव स्थित अपनी प्रेमिका के घर में प्रेमी ने खुद को आग लगा ली। सूचना पाकर चोलापुर थाने की पुलिस ने प्रेमी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का आरोप है कि उसकी प्रेमिका और उसके पिता ने आग लगाकर उसे जलाया है।
जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही के रहने वाले शुभम सेठ चार वर्षों से बेनीपुर की रहने वाली एक युवती से प्रेम करता है। नववर्ष के पहले दिन वह प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। देर शाम शुभम आग की लपटों से घिरा हुआ दिखा। शुभम का कहना था कि युवती और उसके परिवार के लोगों ने उसे जलाया है। जबकि, युवती के पिता का कहना था कि देर शाम शुभम सेठ घर के भीतर हाथ में चाकू लेकर घुसा था। उसके एक अन्य हाथ में ज्वलनशील पदार्थ भी था। घर में घुसते ही उसने खुद को आग लगा ली। इस संबंध में चोलापुर थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता ने बताया कि युवक के बयान और तहरीर के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
