UP: BSP again takes refuge in Brahmins, teams will be formed in the state to connect upper castes with Muslims

बसपा की चुनावी राजनीति।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


यूपी में लगातार चुनाव हारती बसपा एक बार फिर से अपने पुराने सामाजिक समीकरणों को पुख्ता बनाने की कोशिश करती दिखेगी। पार्टी ब्राहाम्ण और मुस्लिम वोटों को फिर से अपने पाले में करना चाहती है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम, ब्राह्मण व अन्य समाज को जोड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई हैं। उन्होंने सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन शान जमशेद खान, शिवकुमार दोहरे को लखनऊ मंडल में मुस्लिम व अन्य समाज को जोड़ने का जिम्मा सौंपा है। इसी तरह श्याम किशोर अवस्थी और विपिन गौतम ब्राह्मण समाज को जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने साफ किया कि प्रत्येक जिले के दो प्रभारी पूर्व की तरह बने रहेंगे। साथ ही जिला, विधानसभा, सेक्टर व पोलिंग बूथ की कमेटियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इनको बनाया गया प्रभारी

बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ मंडल की टीमों और प्रभारियों की तैनाती की है। जल्द बाकी मंडलों की टीमों और प्रभारियों की भी जल्द तैनाती की जाएगी। लखनऊ मंडल की टीम ए में गंगाराम गौतम को लखनऊ, रणधीर बहादुर को हरदोई और उमाशंकर गौतम को लखीमपुर खीरी में संगठन के कार्यों को समय से पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। टीम ए में पूर्व सांसद घनश्याम खरवार, मौजीलाल गौतम और एडवोकेट दिनेश पाल को भी शामिल किया गया है। 

टीम बी में ओमप्रकाश गौतम को उन्नाव, अरविंद गौतम को रायबरेली और रामलखन गौतम को सीतापुर में पार्टी के कार्यों को पूरा करने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह टीम बी में पूर्व एमएलसी अतर सिंह राव, डॉ. सुशील कुमार मुन्ना और राकेश कुमार गौतम को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा समसुद्दीन राईन, अखिलेश अंबेडकर, राकेश गौतम, रामनाथ रावत को पूरे लखनऊ मंडल में पार्टी के कार्यों को समय से पूरा करने के लिए अतिरिक्त रूप से शामिल किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *