UP Budget 2024 Special focus seen on Kashi Purvanchal gifts showered from Laxman Puri to Ramnagar Central UP

UP Budget 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सियासी दलों के लिए सबसे उर्वरा माने जाने वाले पूर्वांचल क्षेत्र के काशी को छोड़कर किसी अन्य जिले के लिए बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। अलबत्ता अवस्थापना विकास और रोड़ नेटवर्क जैसी परियोजनाओं के लिए बजट में भरपूर धनराशि की व्यवस्था किए जाने का सबसे अधिक फायदा पहुंचेगा। माना जा रहा है कि इसी प्रकार महिलाओं व युवाओं के उत्थान से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट मिलने से सबसे अधिक फायदा भी इस क्षेत्र के लाभार्थियों को ही मिलेगा।

दरअसल सोमवार को विधानसभा में सरकार द्वारा पेश बजट का पूर्वांचल के लिहाज से आकलन करें तो सिर्फ वाराणसी में एक मेडिकल कॉलेज, एक राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की स्थपना के रूप में बड़ी घोषणा की गई है। 

गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय खोलने के अब बाद वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा को बड़ा कदम बताया जा रहा है। पूर्वांचल के अन्य जिलों के लिए कोई खास बजट नहीं दिया गया है।

हालांकि जानकारों का कहना है कि बजट में जिला या क्षेत्र विषेश के लिए भले ही कोई नई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबसे अधिक इसी क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *