
छांगुर की कोठी पर दूसरे दिन भी कार्रवाई
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”686e0a74b1e11b116805f187″,”slug”:”up-bulldozer-roaring-on-converting-religion-accused-house-second-day-in-balrampur-2025-07-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: धर्म परिवर्तन के आरोपी छांगुर की कोठी पर दूसरे दिन भी गरज रहे बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने में लगीं 10 जेसीबी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छांगुर की कोठी पर दूसरे दिन भी कार्रवाई
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बलरामपुर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोठी पर दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। बारिश थमते ही बुधवार को सुबह 11 बजे से बुलडोजर गरजने लगे।
एक साथ पांच बुलडोजर लगाए गए, इसके बाद फिर पांच और बुलडोजर बुलाए गए। एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने बताया कि 10 बुलडोजर लगाए गए हैं। पोकलैंड न मिलने से बुलडोजर की संख्या बढ़ाई गई है।
छांगुर का धर्म परिवर्तन का अड्डा ध्वस्त
इससे पहले, हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के आलीशान अड्डे पर मंगलवार सुबह 11 बजे बुलडोजर गरजा। छांगुर ने इसे नीतू से नसरीन बनी मुंबई निवासी सिंधी महिला के नाम पर जमीन लेकर करीब 12 करोड़ रुपये में बनवाया था।
निर्माण के दौरान ही दो बिस्वा सरकारी जमीन भी कब्जा ली। इसपर तहसील प्रशासन ने कोठी के उस हिस्से को अवैध घोषित कर ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। सोमवार को नोटिस चस्पा करने के बाद कार्रवाई की भनक लगते ही कोठी में रहने वाले लोग गेट पर ताला जड़ बाहर चले गए थे।