UP: Businessman's daughter shot outside house in Rampur, admitted in hospital

गोली लगने से जख्मी छात्रा जिला अस्पताल में भर्ती
– फोटो : संवाद

विस्तार


बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज में बुधवार की देर रात किराना व्यापारी ललित कुमार मित्तल की पुत्री प्रियांशी (17) पर फायरिंग कर दी गई। गोली लगने से गोली जख्मी हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। उत्तराखंड सीमा से सटे कारगिल शहीद बलजीत सिंह के गांव नवाबगंज निवासी किराना व्यापारी की पुत्री प्रियांशी महतोष स्थित देशबंधु इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है।

व्यापारी के अनुसार बुधवार की देर रात वह घर में सो रहे थे। मौसम खराब होने की वजह से गांव में बिजली नहीं थी।उनकी मझली पुत्री प्रियांशी बाथरूम जाने के लिए दूसरी मंजिल से नीचे उतर कर आ रही थी। तभी किसी व्यक्ति ने उनके गेट से आवाज लगाई।

आरोप है कि पुत्री गेट के पास पहुंचकर अंजान से कुछ पूछती तभी उसके ऊपर फायरिंग कर दी गई। इसमें एक गोली छात्रा की जांघ में लगी। छात्रा की चीखपुकार और फायर की आवाज सुनकर उनके घर में जाग हो गई।

गोली मारने वाला व्यक्ति अंधेरे में फरार हो गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटी लहूलुहान हालत में गेट के पास पड़ी हुई थी। कुछ ही देर में गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।

ग्राम प्रधान भागवती देवी अपने पति दिलीप कुमार के साथ किराना व्यापारी के पर पहुंच गई। उन्होंने तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। छात्रा को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किराना व्यापारी ने बताया कि गांव में उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। उनके गेट पर गोली क्यों चलाई गई कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

फिलहाल वह अपनी पुत्री का जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि घटना की कोई तहरीर अभी नहीं आई है।  इसलिए रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *